मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर झेल रहे. अब कोरोना पर लगाम लगता नजर आ रहा है. क्योंकि नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 37,236 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वही 549 मरीजों की जान चली गई है. जबकि 24 घंटों में 61,607 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में अभीतक कुल 51,38,973 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 76,398 मरीजों ने जान गवाई है. इस समय 5,90,818 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले आए थे और 572 मरीजों की मौत हुई थी. वही शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए थे 864 रोगियों की मौत हो गई थी. जबकि शुक्रवार को कोरोना के 54,022 नए केस मिले थे और 898 मरीजों की जान चली गई थी.