देश में कोरोना वायरस 8 राज्यों में गढ़ बना कर कहर मचा रहा है, जहां एक लाख से ज्यादा हैं एक्टिव केस मौजूद

Spread the news

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस दूसरी लहर में कहर बरसा रहा है. सम्पूर्ण भारत में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. आठ ऐसे राज्य है जहां पर कोरोना वयारस के एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु वो राज्य हैं जहां एक लाख से अधिक सक्रिय केस हैं. वही गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने कहा कि भारती खरीदकर या फिर किराए पर ऑक्सीजन टैंकर मंगवा रहा है. ऑक्सीजन टैंकरों का परिवहन एक बड़ी चुनौती है. रीयल टाइम ट्रैंकिंग का उपयोग करते हुए हम ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही की निगरानी कर रहे हैं. एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें मामलों की संख्या को कम करना होगा और अस्पताल के संसाधनों को बेहतर उपयोग करना होगा. ऑक्सीजन का विवेकपूर्ण उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एअर इंडिया ने सोमवार को अपनी न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान से 318 ऑक्सीजन सांद्रक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाए. देश में विभिन्न अस्पताल आपातकालीन आपूर्ति प्राप्त करने के बावजूद सोमवार को चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी से जूझते रहे. प्राणवायु (ऑक्सीजन) की कमी के बीच दिल्ली स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में शनिवार को 20 मरीजों की मौत हो गई थी. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 352991 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सामने आए महामारी के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही भारत में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 17313163 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या 28 लाख से ज्यादा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *