भारत में कोरोना वायरस दूसरी लहर में प्रतिदिन एक नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा, पिछले 24 घंटों में 1.31 लाख से ज्यादा केस मिले, 780 लोगों की मौत

Spread the news

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर ढाह रही है. प्रतिदिन कोरोना की सुनामी भारत में दहशत बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है और 1 लाख 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वही 780 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है तो सरकार महामंथन करने में जुटी है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर कोरोना पर नियंत्रण करने पर बात की. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी हाईलेवल मीटिंग करने वाले हैं. हर किसी को कोशिश एक हैं – कैसे भी कोरोना को इस चेन को तोड़ा जाए. आज लगातार तीसरी बार कोरोना का कांटा एक लाख के पार है. 24 घंटे में एक लाख 31 हज़ार 968 नए केस मिले हैं तो 780 लोगों की जान कोरोना ने छीन ली है, हर आंकड़ा डराने वाला है. पिछले तीन हफ्ते की बात करें तो कैसे कोरोना के केस और मौत में जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है. कोरोना का संकट जिस तरह से बढ़ रहा है, हर शहर से डराने वाली तस्वीर सामने आ रही है. दिल्ली में तो गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने के बाद भी पॉजिटिव हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *