महाराष्ट्र में कोरोना वायरस रुकता हुआ नहीं, पिछले 24 घंटे में 42582 नए केस मिले, 850 मरीजों की मौत

Spread the news

मुंबई: देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के चपेट में आने वाला राज्यों में से एक महाराष्ट्र ही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. ताजा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 42582 लोगों में कोरोना संक्रमण पाए गये है. वही 850 मरीजों की जान चली गई. जबकि 24 घंटे में 54,535 मरीज को डिस्चार्ज किया गया हैं. महाराष्ट्र में अब 5,33,294 एक्टिव केस मौजूद है. अब तक 52,69,292 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 78,857 लोगों की जाने जा चुकी है. वही बुधवार को 46,781 नए मामले मिले थे और 816 मरीजों की मौत हुई थी. मंगलवार को 40,956 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 793 मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को 37,236 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 549 लोगों की मौत हुई. रविवार को 48,401 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 572 मरीजों की जान चली गई. शनिवार को 53,605 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 864 मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार को 54,022 लोग कोरोना के चपेट में आये थे और 898 मरीजों की जान चली गई थी. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां को आज फिर 1 जून तक बढ़ा दी है. अब नये नियम के अनुसार राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *