सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जिसमें 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बात

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को बेकाबू होते देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में ठाकरे ने कहा कि 25 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की अनुमति हो. साथ ही उन्होंने वैक्सीन के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अनुमति देने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उद्धव ठाकरे ने पत्र में कहा कि देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना की वैक्सीन दी गई है. रविवार तक राज्य में 76.86 लाख डोज दी गई. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पत्र लिखकर इसी तरह की मांग की है. इस समय देशभर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक लोगों को आठ करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वही कल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए केस मिले थे. जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. जबकि 222 मरीजों की जान चली गई थी. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल आंकड़े 30,10,597 पर पहुंच गई हैं,वही कुल मौतों की संख्या 55,878 पर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *