सीएम ममता ने बीजेपी पर कसा तंज बोली-बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा, आए दिन गुंडागर्दी करते रहते है

Spread the news

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. ममता ने कहा है कि मैंने सुना है कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता की चुनाव के महीनों बाद मृत्यु हो गई थी. ऐसी मौतें हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास कालीघाट इलाके में बीजेपी नेता के पार्थिव शरीर के साथ विरोध प्रदर्शन किया था. उसको लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि असम में NRC को लेकर कई लोगों की मौत हो गई थी. बीजेपी के शासन में कोई कानून नहीं है. साथ ही सीएम ममता ने कहा है कि बीजेपी को छूकर हमें शर्मिंदगी महसूस होती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, ‘मैंने सुना है कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता की चुनाव के महीनों बाद मृत्यु हो गई थी. ऐसी मौतें हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं. वे शव लेकर मेरे घर के पास आए. असम में NRC को लेकर कई लोगों की मौत हो गई थी. क्या आपको कोई शर्म नहीं है? बीजेपी के शासन में कोई कानून नाम की चीज होती है. वहीं पेगासस और सीपीएम को लेकर भी ममता बनर्जी ने सवाल उठाए. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘सीपीएम ने इतना अन्याय किया है, क्या उन पर एक भी सीबीआई जांच और ईडी का केस हुआ है? इतनी बहादुरी से लड़ने वाली हमारी पार्टी को बख्शा नहीं जा रहा है. हमारे फोन पेगासस के जरिए ट्रैक किए जा रहे हैं.’ सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा है. आए दिन गुंडागर्दी कर रहे हैं. वे अपने ही घरों पर बमबारी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन पर हमला हो रहा है. आप पर हमला कौन करेगा? आपको छूकर भी हमें शर्मिंदगी महसूस होती है. टीएमसी गुंडों की पार्टी नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *