सीएम ममता ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोली-एक दिन ऐसा भी आएगा जब भारत का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी हो जायेगा

Spread the news

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है. वैसे ही राजनेताओं के बयान में और तीखे होते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आयेगा जब भारत का नाम नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा जाएगा. महिला दिवस के मौके उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां महिलाएं सुरक्षित हैं. पीएम मोदी के प्यारे राज्य यूपी में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. ममता बनर्जी ने खबरों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी-शाह के ‘मॉडल राज्य’ गुजरात में पिछले दो वर्षों में प्रतिदिन बलात्कार की चार घटनाएं, हत्या की दो घटनाएं हुई हैं. ममता ने आगे कहा कि अगर सुरक्षा नहीं होती तो बंगाल में महिलाएं रात में इतनी आजादी से नहीं घूम पातीं. बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को ब्रिगेड मैदान में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बंगाल में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. ममता ने इस दौरान, ‘हरे कृष्ण हरे हरे, तृणमूल घरे घरे’ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि हम खेलेंगे, हम जीतेंगे, हम लड़ेंगे, हम करेंगे, हमें बीजेपी नहीं चाहिए, हम दंगे नहीं चाहते, हम भ्रष्टाचार नहीं चाहते हैं, हम नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं और हम अमित शाह नहीं चाहते. जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 27 अप्रैल को होगा और चुनाव रिजल्ट दो मई को सभी 5 राज्यों के साथ जिसमें तमिलनाडु, असम, पुदुचेरी और केरल भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *