100 करोड़ वसूली मामले में CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया

Spread the news

मुंबई: सीबीआई (CBI) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को उनके खिलाफ 100 करोड़ वसूली मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने अनिल देशमुख के निजी सहायकों से पूछताछ की थी. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को अपनी आरंभिक जांच 15 दिनों के भीतर पूरी करनी है और इसमें लगभग 1 सप्ताह बीतने वाला है. लिहाजा सीबीआई अब कथित मुख्य आरोपी अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी और इसके लिए उन्हें बुधवार को बुलाया गया है. सीबीआई के एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपए की उगाही करने के निर्देश दिए थे. इस बाबत पहले सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर की गई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट भेज दिया था. हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले की जांच सीबीआई को करने के निर्देश दिए थे. साथ यह भी कहा था कि सीबीआई 15 दिनों के भीतर इस मामले में अपनी आरंभिक जांच पूरी करें. बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सुप्रीम कोर्ट भी गए थे लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिल सकी. उधर सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए लगभग एक दर्जन अधिकारियों की विशेष टीम मुंबई भेजी हुई है जहां इस बाबत जांच और पूछताछ का काम जारी है. इसी के तहत अब अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) को एनआईए ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. एनआईए 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री मिलने को लेकर जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *