सीएम ठाकरे का ऐलान, मुंबई में 15 अगस्त से लोकल ट्रैन में आम जनता को मिलेगा प्रवेश, यात्रा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज़ जरूरी

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए राज्य में पाबंदियों में ढील दी है. सबसे बड़ी ढील लोकल ट्रेनों में आम जनता के लिए खोलने की घोषणा की है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई लोकल उन लोगों को यात्रा करने की इजाजत दे दी हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले लिए हैं. और उन्हें दोनों खुराक लिए 14 दिन बीत चुके है. उद्धव ठाकरे ने कहा, एक साल पहले हमने भी सोचा था कि एक साल में कोरोना वायरस चला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.. अब भी कितनी लहर आनी है ये पता नहीं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस शुरू कर दी जाएगी, लेकिन ट्रेन में यात्रा करने के लिए केवल उन लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं. जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं. आपको बता दें कोविड-19 महामारी की ख़तरनाक दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में यहां उपनगरीय ट्रेन सेवा आम लोगों के लिए निलंबित कर दी गई थी. मौजूदा समय में सिर्फ सरकारी कर्मचारी और अनिवार्य सेवा से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति प्रदान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *