सीएम नीतीश का ऐलान, कोरोना के वजह से अनाथ हुए बच्चों की खर्चा सरकार उठाएगी, हर महीने 1500 रुपये मिलेगा

Spread the news

पटना: कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला. सीएम नीतीश ने कहा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है, और जिनमें से कम से कम एक की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है, उन्हें ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की घोषणा की है. यह जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने आज ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी. ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकन कराया जाएगा. बिहार में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार से नीचे आ गई है. शनिवार को राज्य में 1491 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 82 हजार 468 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.80 फीसदी है, जबकि एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.93 फीसदी थी. इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आ गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में 5168 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए, जबकि 48 संक्रमितों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.29 फीसदी हो गई. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 95.76 फीसदी थी. राज्य में कोरोना के अभी 21 हजार 84 एक्टिव केस मौजूद हैं. बिहार में अब तक 6 लाख 78 हजार 36 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब तक 7 लाख 04 हजार 173 संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अब तक 5052 संक्रमितों जान जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *