कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार सियासी आरोप-प्रत्यारोप दौर चल ही रहा हैं. जैसे जैसे चुनाव की तारीख निकट आ रहा है सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बंगाल के गोसाबा में एक जनसभा को संबोधित किया. शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा 200 से ज्यादा विधानसभा सीट बीजेपी जीतेगी और सरकार बीजेपी की होगी. वही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से मैनिफेस्ट की कॉपी करने का आरोपों के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता इसको तय करेगी. जब अमित शाह से मीडिया की तरफ से यह सवाल किया गया ममता की तरफ से कभी दुस्सासन कहा जाता है तो भी बीजेपी के पोस्टर फाड़ दिए जाते हैं. इसे आप कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा- “बंगाल की जनता को मैं नहीं मानता हूं कि ऐसे भाषा को पसंद करती है. सब लोग अपने-अपने संस्कार के हिसाब से बात करते हैं.” जब गृहमंत्री से यह पूछा गया कि बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में मात्र 3 सीटें जीती थी हालांकि उपचुनाव के बाद आज 8 सीटें है, ऐसे में इस बार को लेकर क्या सोचती है बीजेपी? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा- “यह बंगाल में बदलाव का दौर है. 200 से ज्यादा सीट के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. हम बंगाल में जीत रहे हैं. लोगों का विश्वास बढ़ रहा है.” पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सभी 294 सीटों पर आठ चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. 27 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग की जाएगी. मतगणना 2 मई को होगी.
अमित शाह बोले पश्चिम बंगाल में बदलाव का दौर, बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
