Jaipur: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों ने इस्तीफे दिए. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मुलाकात नहीं करेंगे. रविवार को दो बजे सभी विधायकों को पार्टी प्रदेश के कार्यालय में बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रविवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा. गहलोत मंत्रिमंडल में वर्तमान में 12 सीट खाली हैं. सूत्रों के मुताबिक, गहलोत-पायलट के बीच मंत्री पद के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है. 6 गहलोत कोटे से और 4 पायलट कोटे से मंत्री बन सकते हैं. मंत्रिमंडल में दो सीट खाली रहेंगी. करीब 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं. गहलोत मंत्रिमंडल में अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं.