EVM को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो EVM का नहीं होगा उपयोग

Spread the news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि EVM पर किसी को भरोसा नहीं है. समाजवादी पार्टी की सराकर जब सत्ता में आएगी तो सबसे पहले EVM को हटाएगी. अखिलेश यादव ने अमेरिका में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बैलेट पेपर चुनाव से हुआ था. चुनाव के बाद मतगणना कई दिनों तक चली थी. यदि भारत में भी बैलेट पेपर से वोटिंग होगी तो हम लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब होंगे. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े सभी लोग अपना वोट डालेंगे तो बीजेपी चुनाव हार जाएगी. अखलेश ने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, यूपी की जनता और मां-बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एक बेटी का वीडियो वायरल हुआ है. उसके पिता की हत्या कर दी गई. अखिलेश यादव ने लायन सफारी से योगी आदित्यनाथ के शेर ले जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री को सफारी और चिड़ियाघर में फर्क नजर नहीं दिखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *