अखिलेश यादव ने बीजेपी और संघ पर कसा तंज, बोले-कोरोना काल में भी बीजेपी भ्रम क्यों फैलाना रही, पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता नदारद

Spread the news

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कोरोना संक्रमण में राहत को लेकर बीजेपी और संघ पर हमला बोला है. यादव ने कहा कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाने के काम में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नदारद है. यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को राहत पहुंचा रही है. यादव ने कहा कि समाजवादी रसोई के जरिए कोरोना के मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की सूचना प्रशासन तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया है.
अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक बयान में कहा ‘कोरोना काल में भी भारतीय जनता पार्टी भ्रम क्यों फैलाना चाहती है? पूरे प्रदेश में बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नहीं दिखते. मगर समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है.’ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न जिलों में पीड़ितों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के कार्य में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाएं. यादव ने कहा कि कहीं-कहीं पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की है. यादव ने कहा कि समाजवादी रसोई के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी अस्पतालों में फल वितरण, गरीब बस्तियों में राशन सामग्री, मास्क, सैनेटाइजर वितरण, अनाथालयों में राहत पैकेट, सहित ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति व्यवस्था में पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *