मुंबई: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आज कोरोना का टीका लगवाया है. आज मुंबई के कूपर अस्पताल में हेमा मालिनी वैक्सीन लगवाने पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी फोटोज वायरल हो रही हैं जहां पर वे टीका लगवाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने आम लोगों के साथ ही कोरोना का टीका लगवाया है. सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है- कूपर अस्पताल में मैंने आम जनता के साथ कोरोना की वैक्सीन ली. वायरल फोटोज में एक्ट्रेस को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीका लगवाने के बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही है. उनकी इस फोटो लाखों बार देखा जा चुका है और सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी से पहले शुक्रवार को सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी. एक्टर ने खुद तो सोशल मीडिया पर कोई फोटो शेयर नहीं की, लेकिन उनका एक वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया जहां पर वे अपनी गाड़ी में जाते हुए देखे गए. एक्टर ने अपने बेटे इब्राहिम के जन्मदिन पर ही खुद को वैक्सीन लगवाई. वैसे वैक्सीन लगवाने के बाद सैफ को लोगों के बीच काफी ट्रोल भी होना पड़ गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट कर सवाल उठा दिए कि एक्टर की उम्र तो 60 भी नहीं है, ऐसे में उन्हें कैसे वैक्सीन लग गई? अब सरकारी गाइडलाइन तो यही कहती है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा. बॉलीवुड हस्तियों की बात करें तो हेमा मालिनी, सैफ अली खान के अलावा कमल हसन और सतीश शाह ने भी कोरोना का टीका लगवा चुके है.