आपदा को चुनावी अवसर में बदलेंगे सीएम नीतीश! बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हर घर को 6-6 हजार रुपये मील सकता है

Spread the news

पटना: बिहार में चुनावी साल में दो बड़ी त्रासदी, कोरोना और बाढ़ एक साथ झेल रहा है. जाहिर सी बात है विधानसभा चुनाव से पहले दोहरी चुनौतियों से जूझ रही नीतीश सरकार की टेंशन बढ़ गई है. हालांकि अंदरखाने की खबर ये है कि इन आपदाओं को सीएम नीतीश कुमार चुनावी अवसर में बदलने की तैयारी में हैं. दरअसल खबर ये है कि बिहार सरकार ने बिहार के उन जिलों पर विशेष ध्यान देने की तैयारी कर ली है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दरअसल बिहार सरकार पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सुपौल, छपरा, मधुबनी, समस्तीपुर सहित बाढ़ प्रभावित अन्य इलाकों के लोगों को बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन बहुत जल्द शुरू करने जा रही है. नीतीश सरकार ने तय किया है कि बाढ़ प्रभावित हर घर को छह-छह हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. बाढ़ से जिनके घर बर्बाद हो गए हैं उन्हें अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही जिनकी फसलों का नुकसान हुआ है उसका आकलन कर क्षतिपूर्ति देने की तैयारी कर ली गई है.

2008 में भी नीतीश सरकार ने कुछ ऐसा किया था

सीएम नीतीश कुमार को अच्छे से पता है कि चुनावी साल है और अगर इस त्रासदी के वक्त बाढ़ से बर्बाद हुए लोगों को सरकार ने पर्याप्त मदद नहीं की तो इसका खामियाजा सीधे चुनाव में उठाना पड़ेगा. इसलिए नीतीश कुमार मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. बता दें कि इसके पहले भी जब 2008 में कुसहा त्रासदी हुई थी तब कई जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. तब नीतीश सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कई ऐसे कदम उठाए थे कि उसका असर चुनाव में तब दिखा जब बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में नीतीश कुमार को शानदार सफलता मिली थी. गौरतलब है कि तब विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार का नाम उस समय ‘क्विंटलिया बाबा’ रख दिया गया था क्योंकि मदद के तौर पर प्रभावित लोगों को एक एक क्विंटल अनाज भी दी थी.

नीतीश के मंत्री ने कहा

नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि बाढ़ ऐसी त्रासदी है जिसे रोक पाना फिलहाल बिहार के हाथ में नहीं है क्योंकि नेपाल के पानी छोड़ने से बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं. लेकिन हमारी सरकार त्रासदी में बर्बाद हुए लोगों के मदद में हर सम्भव कोशिश कर नुकसान की भरपाई करती है. इसका उदाहरण कोसी त्रासदी में देश और बिहार की जनता ने देख लिया है. इस बार भी हम मदद में पीछे नही रहेंगे क्योंकि नीतीश जी कहते हैं कि बिहार के खजाने पर बिहार की जनता का पहला हक़ है. इसलिए उसकी सहायता हर हाल में किया जायेगा.

आरजेडी का कहना हैँ, बिहारी जनता चुनाव में जवाब जरूर देगी

बिहार में कोरोना की वजह से जिन लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है उनके लिए मुफ्त राशन देने के लिए आपदा के दौरान 23 लाख लोगों का नया राशन कार्ड बनवाया गया. जाहिर है इसका फायदा भी नीतीश सरकार को मिल सकता है. हालांकि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि आपदा को अवसर में बदलने की तैयारी ज़रूर नीतीश सरकार कर रही है लेकिन इसमें वो सफल नही होंगे क्योंकि आपदा के लिए ज़िम्मेवार भी नीतीश सरकार ही है. जितने पुल और तटबंध टूटे हैं उसके लिए नीतीश सरकार ही ज़िम्मेदार है. जनता सब देख रही है इसका जवाब चुनाव में मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *