सुरेश रैना आईपीएल 2020 से हुए बाहर, व्यक्तिगत कारण

Spread the news

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. यह जानकारी सीएसके ऑफिसियल ट्विटर के जरिये मिली है. सीएसके के ट्वीटर पर लिखा है कि रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रहेंगे. सीएसके की पूरी टीम इस मुश्किल समय में उनके और उनके परिवार के साथ है. हालांकि अभी रैना के टूर्नामेंट से बाहर होने का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि रैना टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाना है.

सुरेश रैना के तरफ से इस बार में कोई ट्वीट नहीं आया है. रैना के फैन्स उनकी तरफ से ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं. अब जब रैना आईपीएल से बाहर हो गए हैं तो यकीनन फैन्स के लिए यह निराशा भरी खबर है. बता दें कि सीएसके टीम के बारह सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसमें एक भारतीय तेज गेंदबाज भी शामिल है. सीएसके टीम का क्वारंटीन अब 1 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. आईपीएल 2020 का शुरुआत 19 सितंबर से होने वाला है और टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. इसी महीने 15 अगस्त को ही रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *