भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया हैं. ये जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये दिया. पिछले कुछ टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखे और अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी नहीं दिखेंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं. 39 वर्षीय एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं. जो किसी भी कप्तान के लिए काफी चुनौती भरा है. महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैनस आईपीएल में हमेशा की तरह देख सकेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के संन्यास लेने का ऐलान किया है.