पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में निकट आ चुका है. ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और JDU के बीच सीटों के बंटवारे तथा गठबंधन के तीसरे घटक दल लोजपा को लेकर बात हुई है.
दोनों दलों के बीच हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार में उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल थे. NDA में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की गठबंधन सरकार है और समझा जा रहा है कि तीनों दल एक बार फिर से मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. चुनाव आयोग जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है और राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले NDA तथा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच में हैं. लेकिन, दोनों तरफ के गठबंधन दलों की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के साथ जनता दल यनाइटेड और कांग्रेस का गठबंधन था.भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की हार हुई थी जबकि राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत हुई थी. 243 सीटों में से आरजेडी को सबसे ज्यादा 80, फिर JDU को 71, भाजपा को 53 तथा कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी, लोक जनशक्ति पार्टी सिर्फ 2 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा महज 1 सीट पर जीत प्राप्त किये थे. लेकिन, पिछले साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा, जदयू और लोजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा और राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर जीत प्राप्त की जबकि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन को सिर्फ 1 सीट मिली थी. विधानसभा चुनाव में भी मुख्य लड़ाई इन दोनो गठबंधनों के बीच है. हालांकि, नेताओं की दल बदली का खेल शुरू हो चुका है. शुक्रवार को कांग्रेस के दो विधायक, राजद के एक पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रवक्ता सहित कई अन्य नेता सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल जदयू में शामिल हो गए. कांग्रेस के दो विधायक शेखपुरा जिला में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से सुदर्शन कुमार और नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्णिमा यादव, राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व मंत्री भोला राय तथा रालोसपा बिहार इकाई के प्रवक्ता अभिषेक झा और रजद के अन्य नेता पंछी यादव, उज्ज्वल यादव शुक्रवार को जदयू में शामिल हो गए. राय वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जदयू के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन नेताओं ने सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, नीरज कुमार, एमएलसी संजय गांधी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उल्लेखनीय है कि राजद के कुल सात विधायकों ने अब तक पार्टी छोड़ जदयू का दामन थामा है. राजद के पांच एमएलसी भी जदयू में शामिल हो गए हैं. वहीं लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान भी नितीश से नारजगी दिखाते हुए 143 सीटों पर उमीदवार उतारने का संकेत दें चुके है.