मुंबई: मुंबई में अब सुशांत के बाद समीर शर्मा ने आत्मा-हत्या कर ली है. कई मशहूर टीवी सीरियल में काम किया था एक्टर समीर शर्मा का शव किचन में पंखे से लटका मिला है. वे “क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, कहानी घर-घर की, और ये रिश्ता है प्यार के जैसे मशहूर सीरियल में कमा किया था. 44 वर्षीय समीर शर्मा ने बुधवार रात को मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लगा ली. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. वे अकेले रहते थे. रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की स्थित को देखते हुये लगता है कि दो दिन पहले आत्म-हत्या की है. ये मलाड पुलिस का कहना हैँ.