एमएस धोनी के साथ चले सुरेश रैना ने भी संन्‍यास का किया ऐलान ​

Spread the news

एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. दोनों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को आज अलविदा कह दिया, वे अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नज़र नहीं आएंगे. हालांकि वह आईपीएल (Ipl) के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे. रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यास की घोषणा की. रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं. रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत. रैना का अब पूरा फोकस सिर्फ आईपीएल में अपनी टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर है और इसी तैयारियों में लिए वह जुट गए हैं.
सुरेश रैना भारत के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर्स में से एक माने जाते थे. वे 30 जुलाई 2005 श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने भारत की तरफ से 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले थे. उनके नाम 768 टेस्‍ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. वहीं 226 वनडे मैचों में रैना ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है. 78 टी20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है. उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 13 टेस्‍ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी20 विकेट है. अब सुरेश रैना और एमएस धोनी को उनके फैंस आई पीएल में देख सकेंगे.

https://www.instagram.com/p/CD6d3QChY-V/?igshid=emj1iu3ija88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *