वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प का निधन हो गया. वे 71 साल की उम्र में न्यूयॉर्क के अस्पताल में अंतिम सांस ली. डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद यह जानकारी दी है. सीएनएन (CNN) की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट ट्रम्प को शनिवार को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी मिली थी. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि अभी तक उनकी मौत के कारणों को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. भाई के निधन पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘भारी मन से साझा कर रहा हूं कि मेरे शानदार भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया. वो सिर्फ मेरे भाई नहीं थे, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे. उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर से मिलेंगे. उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दें.’ बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हालांकि उनके इसमें आने के योजना को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति अपने भाई की मौत से बेहद दुखी हैं. जिन लोगों ने शनिवार को उनसे बात की, उन्होंने इसकी तस्दीक की. इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया था. वह वीकेंड के लिए न्यू जर्सी जा रहे थे. दरअसल ट्रम्प को बताया गया था कि रॉबर्ट ट्रम्प को न्यूयॉर्क के मैनहैटन स्थित न्यूयॉर्क-प्रेसबाइटेरियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रॉबर्ट ट्रम्प की बीमारी के बारे में अभी अस्पताल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. रॉबर्ट ट्रंप को कौन सी बिमारी ने जान ली.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प का निधन
