बिहार में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगी लेकिन दुकानें और स्कूल खुलेगी

Spread the news

पटना: बिहार में कोविद 19 अब धीरे धीरे कम होने लगे है तो सरकार ने भी कुछ ढील देने का निर्णय लिया है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोला जाएगा. इसी के साथ स्कूलों में नौवीं से दसवीं तक की कक्षाएं 7 अगस्त से और पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से खुल जाएंगी. इसके साथ ही कोचिंग संस्‍थानों को भी बड़ी राहत दी गई है. सीएम ने घोषणा की कि कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. वहीं सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि प्रतिबंधों के साथ अब सिनेमा हॉल व शॉपिंग मॉल भी खोले जा सकेंगे. इसके साथ ही अब स्कूलों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. वहीं नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है और सावधान रहकर ही अपनी और परिवार की सुरक्षा की जा सकती है. बिहार में कोरोना संक्रमण में मंगलवार को हल्का बढ़ोतरी देखने को मिला था जहां एक तरफ सोमवार को 37 संक्रमित मरीज मिले थे वहीं मंगलवार को नये मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,35,618 सैंपलों की जांच में ये मामले सामने आये हैं. सूबे का संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. ये सोमवार को 0.03 फीसदी थी. हालांकि पिछले 24 घंटे के अंदर सूबे में 77 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *