NDA में बीजेपी और लोजपा के बीच अब सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है, बीजेपी 25 सीटें से ज्यादा देने को तैयार नहीं है, लेकिन चिराग को यह मंजूर नहीं

Spread the news

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले NDA में जारी मतभेद अब गहराता हुआ नजर आ रहा है. इस कड़ी में जहां JDU पहले ही LJP को तल्ख तेवर दिखा चुका था. अब BJP ने भी चिराग पासवान को अल्टीमेटम दे दिया है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार चिराग पासवान इस चुनाव में NDA से अलग राह बनाने के लिए लगभग तैयार हो चुके हैं और अंतिम फैसला उनको ही लेना है. दरअसल, लोजपा को बीजेपी इस चुनाव में 25 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है. पहले ही बीजेपी ने लोजपा को 18 से 22 सीटें ऑफर की थीं, लेकिन अब 25 सीट तक देने को तैयार है. दूसरी तरफ चिराग पासवान यह चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा तार्किक आधार पर हो. लोजपा प्रमुख चाहते हैं कि उनके पाले में कम से कम 30 सीटें हों. सीटों की संख्या के साथ मनपसंद सीटों को लेकर भी विवाद बढ़ गया है. बीजेपी-लोजपा और जेडीयू के बीच पेंच फंस रहा है. सूत्रों के मुताबिक, समझौता नहीं होने की सूरत में लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, जिसके संकेत चिराग पासवान पहले ही दे चुके हैं. पार्टी के नेताओं ने चिराग के सामने अकेले चुनाव लड़ने की मांग पहले ही रख दी है. ऐसे में इस मसले पर चिराग पासवान को ही अंतिम फैसला लेना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *