JDU के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा- लोजपा (LJP) से हमारा गठबंधन कभी नहीं रहा

Spread the news

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. उससे ठीक पहले एनडीए के दो सहयोगियों जेडीयू-लोजपा (JDU-LJP) में तकरार बढ़ गयी है. जेडीयू की तरफ से लोजपा को अकेले चुनाव लड़ने की छूट दे दी गई है. JDU के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अगर लोजपा 143 सीटों पर चुनावी तैयारी कर रही है तो यह उनकी पार्टी का फैसला है. केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू और लोजपा का कभी भी गठबंधन नहीं रहा है, ऐसे में अगर लोजपा अलग चुनाव लड़ना चाहती है तो यह उनकी पार्टी का फैसला है. लगे हाथों केसी त्यागी ने लोजपा को दो तरफा जवाब देते हुए कहा कि जेडीयू के खिलाफ एलजीपी उम्मीदवार खड़े करें लेकिन जेडीयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. आगे कहा कि जेडीयू -बीजेपी (JDU-BJP) मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इसका विरोधी जो होगा वो पूरे बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व का विरोधी है. केसी त्यागी ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाएंगे. इसलिए नीतीश कुमार पर यह सवाल उठाने वाले बीजेपी के इस शीर्ष नेतृत्व भी सवाल उठा रहे हैं. बात ये है कि जेडीयू और लोजपा के बीच जारी शीत युद्ध के संकेत सोमवार को चिराग पासवान की अध्यक्षता में लोजपा के बिहार संसदीय दल की बैठक में मिले. बैठक में शामिल अधिकतर सदस्यों की राय थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि लॉकडाउन और बाढ़ से नीतीश कुमार की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है. बैठक के बाद ये प्रस्ताव भी पारित हुआ कि लोजपा 143 सीट पर प्रत्याशियों की सूची तैयार कर जल्द से जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज देगी. साथ ही बिहार में गठबंधन के बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार भी बिहार संसदीय बोर्ड ने चिराग पासवान को सौंप दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *