सीएम योगी ने टाटा कंपनी के मदद से नोएडा में बनाई गई कोविड अस्पताल का उद्धघाटन किया

Spread the news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टाटा कंपनी के मदद से नोएडा के सेक्टर-39 में बने 400 से ज्यादा बेड्स वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्धघाटन किया. उद्धघाटन के बाद सीएम योगी ने अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर यहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली और इस नवनिर्मित अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूमकर बारीकी से एक-एक चीज का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी सुहास एल.वाई., नोएडा पुलिस कमिश्नर, स्थानीय सांसद महेश शर्मा और और जिले के तमाम विधायक और अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. अस्पताल का उद्धघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने भी जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन के मद्देनजर पुलिस की ओर से पूरे जिले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यहां शुक्रवार से दो दिनों के लिए गौतमबुद्ध नगर में किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही धारा 144 लागू है.
मुख्यमंत्री के दौरे के चलते दिल्ली से लगे गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. नोएडा पुलिस किसी को बॉर्डर पार नहीं करने दे रही है. इसके कारण बॉर्डर पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है और लोग परेशान हो रहे हैं. पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने एक आदेश में कहा कि मुख्यमंत्री के जिले के दौरे और धारा 144 के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए मैं आदेश देता हूं कि 7 और 8 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन कैमरों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 (एक सरकारी अधिकारी द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत दंडनीय अपराध होगा. उतर प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस अपना पैर जमा रही है और योगी सरकार कंट्रोल करने का हर प्रयास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *