नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा है कि दिसंबर महीने तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा. जावेडकर ने कहा, ‘वैक्सीन के बारे में पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत जानकारी दी थी.’ विभाग की तरफ से बताया गया था कि दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज मौजूद होंगे. यानी 108 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का पूरा खाका पेश किया गया था. विभाग ने वैक्सीन के नाम भी बताए थे. कोविशील्ड, कोवैक्सीन, नोवावैक्सीन, जेनोवा और स्पूतनिक-V का जिक्र किया गया था. जावेडकर ने साफ कहा कि देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम दिसंबर के पहले तक पूरा कर लिया जाएगा. दरअसल इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की दूसरी लहर को लेकर वॉर्निंग दी. कई बार हमने सरकार को सलाह भी दी, लेकिन सरकार ने हमारा मज़ाक उड़ाया.”सरकार समझ नहीं रही कि वह किससे मुकाबला कर रही है’. राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार समझ नहीं रही कि वह किससे मुकाबला कर रही है. इस कोरोना वायरस के म्यूटेशन के खतरे को समझना चाहिए. आप पूरे ग्रह को खतरे में डाल रहे हैं, क्योंकि आप 97% आबादी पर वायरस का हमला होने दे रहे हैं और सिर्फ 3% लोगों को टीके लगाए गए हैं.’ राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों के पास भोजन नही है,जो कमजोर हैं उनको कोरोना हो सकता है. जिनको कई रोग हैं, कोरोना उस पर हमला करता है. कोरोना को रोकने का एक सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है.