नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव नहीं होंगे शामिल, विपक्ष करेगा बायकॉट

Spread the news

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और सोमवार को नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. राजभवन में शाम के साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ लेंगे. नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी ने एनडीए पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. विपक्ष लगातार मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि करीब 130 सीटों पर महागठबंधन में शामिल पार्टियों की जीत हुई थी. ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सोमवार को पटना में नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.

NDA में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड को 43 सीटें मिली हैं.जबकी वीआईपी और हम को 4-4 सीटें मिले. दूसरे ओर महागठबंधन में राजद को 75 सीटें मिली हैं और वह इस बार सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को 19 और वाम दलों को 16 सीटों पर जीत मिली थी. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद आज एनडीए की नई सरकार का गठन होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सहयोगी दलों के लगभग 15 विधायकों को राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *