पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड सुप्रीम नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उन्होंने लगातार चौथी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावा बीजेपी कोटे से दो उप मुख्यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ली. कटिहार के तारकेश्वर प्रसाद की बात करें तो उनकी गिनती बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है. कटिहार से वे लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. उन्होंने चुनाव में राजद के डॉक्टर रामप्रकाश महतो को पराजित किया है. वहीं दूसूरी ओर, रेणु देवी, बीजेपी विधायक दल की उपनेता चुनी गई है. वे बेतिया से विधायक हैं. वे 2000 से 2015 तक बेतिया से विधायक रहीं. बाद में 2015 में वे कांग्रेस के प्रत्याशी से चुनाव हार गई थीं. वर्ष 2020 में उन्होंने फिर से बेतिया से चुनाव जीता है. बिहार के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने 125 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया है जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 110 सीटों से से ही संतोष करना पड़ा सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने 4 सीटों पर विजय प्राप्त हुआ है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटें, लोजपा और बसपा ने एक-एक सीट जीती है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत का स्वाद चखा है.