नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”#राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस की ज़रूरत ही नहीं पड़ती अगर बीजेपी जनता के लिए काम करती- मित्रों के लिए नहीं!” आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. वहीं युवा कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के तौर पर मना रहा है. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे पर मार्च निकाला. इस मौके पर श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर बेरोजगारी और मंहगाई का दोहरा बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आज पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति हुई है. चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है और भारत को बेरोजगार बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया है.’’