नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले धीरे धीरे कम होता हुआ नजर आ रहा है. नए मामलों में गिरावट के साथ कोरोना से मौतों आंकड़ा भी कम हो रहा है. हालांकि अभी खतरा बना हुआ है. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. अब दिल्ली में 31 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने कई लोगों से सलाह-मशविरा किया और आम राय एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थी, इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन 31 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया जाएगा. हालांकि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5 फीसदी के नीचे आ गई है और दिल्ली में नए कोरोना के 1,600 केस ही आए हैं. इसके अलावा उन्होंंने कहा कि अगर कोरोना वायरस के मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे. हालांकि यह प्रक्रिया धीमे-धीमे लागू की जाएगी.