मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. पिछले लगातार कुछ दिनों से प्रतिदिन 25 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज कहा- ‘ये निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन को पूरी तरह से नहीं हटाया जाएगा क्योंकि 21 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है. उन जिलों में कुछ ढील दी जा सकती है जहां पर नए मामलों में कमी आ रही है. गाइडलाइंस जल्द उपलब्ध हो जायेंगे.’ कोरोना संकट से उबर रहे महाराष्ट्र में जारी पाबंदियों में जल्द ढील दी जा सकती है. राज्य सरकार 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है. शुरुआत में समयसीमा के साथ दुकानों को खुलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, लोकल रेल सेवा अनलॉक के अंतिम चरण में शुरू हो सकती है. राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 34 लोगों की जान गई है. इससे पहले 13 अप्रैल के बाद एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार बुधवार को मुंबई में कोविड-19 के 1,362 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख के आंकड़े को पार कर 7,01,266 हो गयी. इस दौरान 34 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,742 हो गयी है. इससे पहले 13 अप्रैल को मुंबई में कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1057 नए मामले सामने आए थे जबकि 48 मरीजों की मौत हुई थी.