जेपी नड्डा ने बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिठ्ठी, केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर नहीं मनाया जायेगा कोई उत्सव

Spread the news

नई दिल्ली: केंद्र में 30 मई को मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने जा रहे है. बीजेपी इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर कोई भी उत्सव का आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे लेकर बीजेपी के सभी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखी है. जेपी नड्डा ने पत्र में लिखा, “कोरोना की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए एनडीए सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों से उन बच्चों के लिए योजना बनाने की अपील की है, जिनके माता-पिता की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई है. नड्डा ने लिखा, “पिछली एक शताब्दी में कभी भी दुनिया ने न इस तरह की त्रासदी देखी है और न अनुभव की है. न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित हुई है. सौ साल बाद आई इस भीषण महामारी ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है, और हमारे राष्ट्र व समाज में कई गहरे जख्म छोड़े हैं. दुर्भाग्य से ये विभीषिका इतनी बड़ी है कि अनेकों बच्चे ऐसे भी हैं, जिनके माता-पिता दोनों ही इस महामारी में नहीं रहे. उनके जीवन में आए इस दुःख का ऐहसास हम सभी को है.” नड्डा ने आगे लिखा, “अब उनके भविष्य के लिए सोचना और ठोस कदम उठाना हमारा दायित्व है. अपने माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होना, उनको हर तरह का संबल देना, हमारा सामाजिक कर्तव्य भी है. ऐसे बच्चों और परिवारों के लिए एक बृहद योजना से जुड़े दिशा-निर्देशों से आपको जल्द ही अवगत कराया जाएगा.” नड्डा ने लिखा, “मेरा आपसे आग्रह है कि अपने राज्य की स्थितियों, आवश्यकताओं और परंपराओं को आधार बनाते हुए इस योजना का प्रारूप जल्द से जल्द तैयार करें. ऐसा विचार है कि आगामी 30 मई को जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं, तब बीजेपी के नेतृत्व वाली सभी राज्य सरकारें, एक साथ इस योजना को लागू करें.” नड्डा ने कहा, “कोरोना की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए एनडीए सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. हमारा विशाल भारतीय जनता पार्टी परिवार, सेवा ही संगठन के मंत्र पर चलते हुए इस अवसर को जनता-जनार्दन की सेवा में ही समर्पित करेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *