मुंबई: भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में पहले स्थान पर है. हालांकि मुंबई के हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. देश के अन्य शहरों की तुलना में यहां रिकवरी रेट में सुधार दिख रहा है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो मुंबई में 4014 नए केस मिले हैं. वही बीते 24 घंटे में 8200 से अधिक मरीजों ने कोरोना पर विजय पाया है. वे स्वस्थ हो कर अपने घर लौटे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 30428 सैंपल की जांच की गई है. इनमें 4014 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना का आंकड़ा 53,02,490 हो चुका है. पूरे मुंबई जिला में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का दर 87% है. महाराष्ट्र में सोमवार को पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका दिया गया जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी.स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ”महाराष्ट्र सरकार ने कल 5,34,372 लोगों का टीकाकरण किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को 4,678 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 12,179 को दूसरी खुराक मिली. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 24,987 और 16,530 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 3,05,186 लोगों को पहली खुराक और 1,70,812 को उनकी दूसरी खुराक मिली. टोपे ने कहा कि अकेले मुंबई में 69,922 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक, 23,48,240 लोगों को मुंबई में टीका लगाया गया.