नई दिल्ली: कोरोना वायरस देश राजधानी दिल्ली में धीरे धीरे कम होता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के नए मामले घटकर 6430 हो गए हैं. वही 337 covid-19 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 24 घंटे में 11592 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस समयावधि में 56811 टेस्ट किए गए, जिसमे पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.32% हो गई है. दिल्ली में अब तक 182226667 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं. 24 घंटों में 5342 लाभार्थियों को वैक्सीन दिया गया है. दिल्ली में अब तक कुल 4351167 वैक्सीन दिया जा चुका है. दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 हज़ार के पार पहुंच गया है. 21244 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. दिल्ली में कोरोना के कुल 1387411 मामले सामने आए हैं. इनमें से दिल्ली में कुल 1299872 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के 66295 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे घटता हुआ, पिछले 24 घंटों में 6430 नए केस आए, 337 मरीजों की मौत

Spread the news