कर्नाटक में विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत के झंडे गार दिया है 224 सीटों वाला विधान सभा 136 सीटों पर पक्कार मजबूत कर रखी है 74 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 62 सीटों पर बढ़त बनाई हुए है. कांग्रेस को 43.2 प्रतिशत वोट मिले है वही बीजेपी को 64 सीटे मिलती दिख रही है 34 सीटे जीत चुकी है 30 सीटों पर बढ़त बनाये हुआ है. बीजेपी को 35.7 प्रतिशत वोट मिले है जेडीएस को 20 सीटे मिलती दिख रही है 14 सीटे जीत पायी है और 6 सीट पर बढ़त बनाई हुई है. 13.3 प्रतिशत वोट मिली है. कर्नाटक के कांग्रेस प्रेजिडेंट डीके शिवाकुमार ने जीत के लिए कर्नाटक की जनता को बधाई दी है. कर्नाटक के अगले मुख्य्मंत्री सिद्धारमैया बनने की सम्भावना हैं. कर्नाटक के 224 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की आवश्यकता होती है वो कांग्रेस पार्टी पर कर लिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा नफरत की हार पर मुहब्बत की दुकान खुली है. इसके लिए जनता को ढेर सारा बधाई. सीएम बोममई ने हार मानते हुआ कहा – हम मंजिल तक नहीं पहुचे