सीएम योगी ने कहा आगामी यूपी विधानसभा में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी

Spread the news

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल ( 2022 ) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा पेश किया है. सीएम योगी ने कहा है कि बीजेपी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी में चालीस लाख लोगों को आवास दिए गए हैं. दो करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था नजीर बन गई है. यूपी में अनावश्यक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है. किसानों की ऋण माफ से लेकर युवाओं को नौकरी देने तक के प्रदेश में अनेक काम हुए हैं. कई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया गया. यूपी में अब सबसे कम बेरोजगारी दर दिखाई देती है. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को तात्कालिक समस्या हुई. मैं अब भी कह रहा हूं कि कोरोना कंट्रोल में है. लेकिन वायरस अभी कमजोर नहीं हुआ है. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. जिस दिन यूपी में पीक आया था उस दिन 38 हजार केस आए थे. उन्होंने दावा किया कि सितंबर 2020 में हमने कोरोना को कंट्रोल कर लिया था. अक्टूबर में अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही लोगों को यह संदेश देते रहे कि दो गज दूरी और मास्क है जरूरी. यूपी में एक दिन सिर्फ 85 केस आ गए थे. लेकिन हम टेस्टिंग को लगातार बढ़ाते रहे. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी हमने शुरू कर दी है. तीसरी लहर को लेकर कहा जा रहा है कि यह बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेंगी. इसलिए बच्चों को चार ग्रुप में बांटकर निगरानी समितियां सक्रिय हो गई है. नौजवानों को टीकाकरण की गति को बढ़ा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *