दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा-देश का तिरंगा भारत मे नहीं तो क्या पाकिस्तान में फहराया जायेगा

Spread the news

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट सत्र के दौरान आज विधानसभा में संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या बुजुगों को राम मंदिर का दर्शन कराना पाप है. केजरीवाल ने कहा- “जब से मैंने कहा कि बुजुर्गों को फ्री में राम मंदिर के दर्शन कराऊंगा तो बीजेपी और कांग्रेस विरोध कर रहे हैं. क्या अपने बुजुर्गों को रामलला के दर्शन कराना गलत है. क्यों विरोध कर रहे हैं समझ नहीं आता.” केजरीवाल ने कहा- पिछले डेढ़ महीने में कई राज्य में बजट पेश किया गया. सबने घाटे का बजट पेश किया लेकिन दिल्ली अकेला राज्य है जिसने सरप्लस बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि देशभक्ति बजट पेश किया गया. दिल्ली के कण-कण में देशभक्ति की भावना होगी. देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. बच्चों में देशभक्ति की भावना भरी जाएगी. केजरीवाल ने आगे कहा- राष्ट्रीय राजधानी में 500 जगह सरकार बड़े-बड़े तिरंगे फहराएगी. जब भी तिरंगा देखते हैं तो मन बोल उठता है भारत माता की जय. जब भी तिरंगा देखते हैं तो बॉर्डर पर शहीद हो सैनिकों की तस्वीर मन में आ जाती है. मुझे समझ नहीं आ रहा जबसे ये एलान किया गया है बीजेपी और कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं? क्यों कर रहे हैं मुझे समझ नहीं आ रहा? केजरीवाल ने आगे कहा- “2014 में पीएम ने स्वच्छ भारत का एलान किया था. मैं खुद एक बस्ती में झाड़ू लेकर सफाई करने गया था. जब-जब भारत की बात आती है हमारे लिए कोई बीजेपी या कांग्रेस नहीं है सब देश है. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि हमारे देश का तिरंगा भारत मे नहीं तो क्या पाकिस्तान में फहराया जायेगा, क्या इस्लामाबाद में फहरायेगे? ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *