नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़े जा रहे इस जंग में देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए हमें राज्यों में बंटकर नहीं बल्कि एकजुट भारत के तौर पर आगे बढ़ना पड़ेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में युवाओं की वैक्सीन खत्म हो गई है और उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं. बुजुर्गों की कोवैक्सीन भी खत्म हो गई है. हमने जल्द वैक्सीन देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं है. महामारी के दौर में देशभर में कई टीका केंद्र बंद हो गए हैं. देश में वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत है. अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था. दिल्ली में फिलहाल कोई टीका नहीं है. 4 दिन से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र बंद हैं और न केवल यहां बल्कि पूरे भारत में कई केंद्र बंद हैं. आज जब हमें नए केंद्र खोलने चाहिए थे, लेकिन अब हम मौजूदा केंद्रों को भी बंद कर रहे हैं, जो अच्छा नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, अभी तक कोई भी राज्य सरकार वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं खरीद पाई है. वैक्सीन कंपनियों ने राज्य सरकारों से बात करने से ही इनकार कर दिया है. यह राज्य और केंद्र दोनों के लिए एकजुट होने और काम करने का समय है, न कि अलग-अलग काम करने का. हमें टीम इंडिया की तरह काम करने की जरूरत है. वैक्सीन उपलब्ध कराना केंद्र की जिम्मेदारी है, राज्यों की नहीं. अगर हम इसमें और देरी करते हैं तो न जाने कितनी जानें चली जाएंगी.