एनसीपी प्रमुख शरद पवार राज्यसभा से निलंबित सांसदों के समर्थन में, एक दिन के उपवास पर गए

Spread the news

किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा किया गया. उसके बाद 8 सांसदों को निलंबित किया गया था. अब समर्थन मे नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी NCP) के चीफ शरद पवार एक दिन के उपवास करने जा रहे हैं. पवार ने कहा कि उन्होंने कभी भी कोई बिल ऐसे पास होते हुए नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि ‘सदस्यों को अपने विचार सामने रखने के लिए निलंबित किया गया है, मैं उनके समर्थन में एक दिन का उपवास रख रहा हूं.’ शरद पवार मंगलवार को मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से राज्यसभा में चल रहे हंगामे पर भी बयान दिया. उन्होने कहा कि ‘किसान बिल पर राज्यसभा में चर्चा होनी थी. केंद्र सरकार बिल जल्द से जल्द पास कराना चाहती थी. सदस्यों के पास बिल पर कुछ सवाल थे. पहली नज़र में लगता है कि सरकार बहस नहीं कराना चाहती थी. जब सदस्यों को कोई जवाब नहीं मिला तो वो वेल में आ गए. वो जानना चाहते थे कि उपसभापति किस नियम के तहत कार्यवाही कर रहे थे. बिल पास कराने के लिए ध्वनि मत का इस्तेमाल किया गया और इसे पास कर दिया गया, जिसके खिलाफ प्रतिक्रिया देखी गई.’ पवार ने कहा कि ‘मैंने कभी कोई बिल इस तरीके से पास होते हुए नहीं देखा है. इन सांसदों को अपना विचार रखने के लिए निलंबित कर दिया गया. उपसभापति ने नियमों को प्राथमिकता नहीं दी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *