एम.पी. बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमे छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रतिशत ज्यादा रहा. छात्र 60.59% तो छात्रा 65.87% उत्तीर्ण हुये.

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं का परिणाम आज घोषित किया गया, जिसमे 62.84% स्टूडेंट्स पास हुये, परीक्षा में कुल 893336.विद्दार्थी शामिल हुये थे. उनमें से 560447 विद्दार्थी पास हुए.इनमें से 342390 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीज़न से तो 215162 सेकंड डिवीज़न में और 2922 थर्ड डिवीज़न से पास हुये हैँ. 15 स्टूडेंट्स ने 100% अंक प्राप्त किये हैँ और शीर्ष स्थान भी हासिल किया हैँ. इस बार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 62.84% हैँ. पिछले साल 61.32% रिजल्ट था. इस साल छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने मारी बाजी.छात्र 60.59% तो छात्रा 65.87% पास हुये.10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैँ. एम पी बोर्ड की वेबसाइट पर, mpbse.nic.in & mpresults.nic.in