बंगलौर: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए आज मतदान चल रही है, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू की गई जो शाम के 6 बजे तक चलेगी. मतदान की शुरुआत धीमी गति से बढ़ता हुआ. भारतीय जनता पार्टी और भारतीय कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने की दावा कर रही है. वही जेदीएस 61 सीट लाने की बात कर रही है. चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किये जायेंगे. वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कतार में लग कर मतदान करती दिखी. कर्नाटका के सीएम बसावराज बोममई ने कांग्रेस पार्टी पर भर्ष्टाचार के आरोप लगाते हुआ कहा की कांग्रेस भर्ष्टाचार का रिकॉर्ड बना रखी है और कुछ लोग जमानत पर बाहर घूम रहे है.
कांग्रेस नेता सिद्दरामह ने कहा कांग्रेस पार्टी 130 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगी
कर्नाटक के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामालिंगा रेड्डी ने कहा 125 सीटों पर जीत सुनिश्चित है और 2-3 लोग सीएम पद संभाले योग्य है