मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण 5 मई से शुरू होगा. इस कैटगरी में 18 से लेकर 44 साल तक की उम्र के लोग शामिल होंगे. इसके लिए राज्य में कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरूरत होगी. पूरे देश में 18 से 44 साल तक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम मोदी सरकार ने 1 मई से शुरू किया है. देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी होने के कारण 1 मई से यह शुरू नहीं हो सका. वैक्सीन को लेकर मंगलवार को सीएम शिवराज ने बैठक की जिसमें कि वैक्सीनेशन की तारिख 5 मई तय की गई. यह बैठक सीएम ने वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर बुलाई थी. जिसमें कि तैयारी की समीक्षा की गई. भारत में दो कंपनियों की वैक्सीन लगाई जा रही है. दोनों के ऑर्डर सरकार ने दे दिए है. कोवैक्सीन को भारत बायोटक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर डेवलप किया है. कोविशील्ड को सीरम इंस्टीट्यूट और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा डेवलप किया गया है.