नई दिल्ली: कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर मीनू चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधि किया. उन्होंने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर रैली तीन रूट पर होगी. इसके लिए इंतजाम किए गए हैं. इस पर विस्तार से बताते हुए मीनू चौधरी ने कहा कि इसके लिए पुलिस की तरफ से आज शाम से इंतजाम शुरू हो जाएंगे और कल पूरे दिन रहेंगे. इससे संबंधित रूट डायवर्जन की वजह से प्रभावित रहेंगे. इसलिए लोगों से अनुरोध है कि इन रूट पर जानें से बच सकते है. जिसमें पहला रूट सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीआईयू, शाहबाद डेयरी, बरवाला विलेज, पूठ खुर्द विलेज, कंझावला टी-प्वाइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंडी बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली होती जाएगी. इससे एनएच-44 का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा जो जीटी रोड की तरफ जाता है. सिंघु शनि मंदिर से अशोक फार्म, सुंदरपुर माजरा, कुशक कॉलोनी, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो की ओर जाने वाली सड़क भी प्रभावित रहेगी. बवाना रोड की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट होगा. जेल रोड, जीथ्रीएस मॉल, मधुबन चौक, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला चौक, हेलीपैड टी-प्वाइंट कुशक रोड, डीएसआईडीसी रोड सेक्टर 4, झंडा चौक की ओर जाने वाली सड़क प्रभावित होगी. जो ट्रैफिक कंझावला रोड की तरफ जाने वाला है उसके डायवर्जन प्वाइंट्स रहेंगे. ये कराला कंझावला विलेज, जोंटी टोल और कुतुबगढ़ गढ़ी रोड हैं. संयुक्त आयुक्त ने अनुरोध किया है कि दिल्ली से बाहर से आने वाले वाहन चालक जीटीके रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बवाना रोड, बवाना चौक, बवाना कंझावला रोड, कंझावला से ओचंडी बॉर्डर अवॉइड करें. वही दूसरा रूट टिकरी बॉर्डर के बाद नांगलोई, बकरोला विलेज, झरोदा बॉर्डर, रोहतक बायपास और बहादुरगढ़. इसमें किराड़ी मोड़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को ट्रैफिक को अनुमति नहीं रहेगी. कुतुबगढ़ आने की ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट घेवडा मोड़, झटिकरा मोड़, नजफगढ़ और द्वारका मोड़ रहेंगे. इन प्वाइंट पर कमर्शियल वाहन को नहीं आने दिया जाएगा. गोयला डेयरी प्वाइंट नजफगढ़ से भी ट्रैफिक को आने की इजाजत नहीं होगी. झरोदा ड्रेन और नजफगढ़ ड्रेन इन दोनों प्वाइंट से भी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. एनएच-10 रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई नजफगढ़ रोड और नजफगढ़ झरोदा बॉर्डर को अवॉइड करने का अनुरोध ट्रैफिक पुलिस की ओर से किया गया है. जबकि तीसरा रूट ईस्ट दिल्ली का है. गाजीपुर बॉर्डर, एनएच-24 का कुछ हिस्सा, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर. एनएच-24 की ओर से कमर्शियल वाहनों को आने की अनुमति नहीं रहेगी. उनको वहीं से डायवर्ट कर दिया जाएगा. रिंग रोड नहीं आने दिया जाएगा, उनको डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही एनएच 24 पर ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा. रोड नंबर 56, हसनपुर डिपो, अशोका निकेतन आईआईटी कॉलेज विवेक से भी डायवर्जन प्वाइंट रहेंगे. अप्सरा बॉर्डर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी रोका जाएगा. इस मार्ग पर भी ट्रैफिक के लिए अवॉइड करने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस का अनुरोध है कि एनएच-24 से गाजीपुर के रास्ते से दूर रहें. साथ ही रोड नंबर 56 अप्सरा बॉर्डर से यह डायवर्सन प्वाइंट रहेंगे. ट्रैफिक अपडेट ट्विटर और फेसबुक के जरिए मिलते रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का अनुरोध है कि घर से निकलने से पहले सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस के अपडेट्स पर नजर डाल ले फिर निकले.
ट्रैक्टर परेड के वजह से प्रभावित हो सकते है ये रास्ता, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी संकेत
