मुंबई: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री रूप में सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 75 वार्षिय सिद्धारमैया ने दूसरी बार कर्नाटक के सीएम बने हैं. साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह वही जगह है जहां सिद्धारमैया ने 2013 में शपथ ली थी, जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. इन दोनों अलावा एमबी पाटिल ने शपथ ली. कद्दावर लिंगायत नेता हैं.पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रह चुके हैं. पांच बार विधायकी चुनाव जीत चुके है.केजे जॉर्ज ने शपथ ली. वे सर्वज्ञनगर से छठी बार विधायक हैं. पूर्व में गृह मंत्री रह चुके हैं. सिद्धारमैया के बेहद करीबी हैं. बंगारप्पा सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे हैं. करोड़पति कारोबारी भी हैं. केएच मुनियाप्पा ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कोलार से सात बार विधायक रहे. वर्तमान में देवनहल्ली से विधायक हैं. करीब 30 साल सांसद रहे. 60 के दशक से राजनीति में सक्रिय हैं.
आपको बता दे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्षी दलों की एकता का शक्ति प्रदर्शन है. समारोह में विपक्ष के कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं. सोनिया गांधी अस्वस्थता के कारण समारोह में नहीं पहुंच सकी हैं. वे इस समय शिमिला में हैं। सीएम-डिप्टी सीएम के साथ 8 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गाँधी और प्रिंयंका गाँधी वाड्रा मौजूद हैं. वही एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के सीएम नितीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि लोग शपथ समारोह में शामिल है