मुंबई: कोरोना काल में कल से पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों इसलिए कोरोना पाबंदियों में छूट दी जाएगी ताकि लोग त्योहार मना सके. सरकार ने यह भी कहा था कि संक्रमण काल में कोरोना को शर्तों और नियमों के साथ गणपति पूजा और दूसरे त्योहार मनाने होंगे ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके. इस बीच अब गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मुंबई में गणेश चतुर्थी के दौरान धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है. कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर पुलिस ने, मुंबई में 10 सितंबर से 19 सितंबर के बीच गणेश उत्सव के दौरान धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस दौरान शहर में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी और श्रद्धालुओं को गणेश पंडालों में जाने की भी इजाजत नहीं होगी. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र के गृह विभाग ने एक दिन पहले पंडालों में जाने पर पाबंदी लगाने संबंधी परिपत्र जारी किया था. मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए केस मिले थे.