कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज व्हीलचेयर के सहारे कोलकाता में गांधी मूर्ति से लेकर हाजरा तक रोड शो किया. रोड शो के बाद ममता ने विरोधियों पर जमकर हमला बोली. ममता ने कहा कि मैंने ज़िंदगी में बहुत से हमलों का सामना किया है, लेकिन कभी अपना सिर नहीं झुकाया. आगे ममता बनर्जी ने कृषि आंदोलन को प्रणाम किया. उन्होंने कहा, “कृषि आंदोलन को प्रणाम करते हैं. मैं यहां से दुर्गापुर जाऊंगी. चुनाव के बीच 5-6 दिन बर्बाद हो गए. एक एक दिन महत्वपूर्ण होता है.” उन्होंने कहा कि मुझे बेड रेस्ट के लिए कहा गया था. मैं डॉक्टरों का धन्यवाद करती हूं. आगे ममता ने कहा, “मैं अगर बेड रेस्ट करूंगी तो बंगाल की जनता के पास कौन जाएगा. मेरे साथ मेडिकल टीम हमेशा साथ रहेगी, लेकिन मैं अपना काम नहीं रोकूंगी. मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए व्हीलचेयर से ही रहूंगी. लोकतंत्र को ख़त्म नहीं होने दूंगी.” ममता ने एक बार फिर खेला होबे का नारा दिया. इस बार भयंकर खेला होगा.