राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर NDTV TV का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकारी पर आरोप लगाते हुए लिखा, अब PM ने देश को इसी कुएं में धकेल दिया है’

Spread the news

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. वह लगातार ट्वीटर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कुछ देर पहले उन्होंने NDTV की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. वह रिपोर्ट बिहार के किसानों को उनकी फसल का MSP नहीं मिलने से जुड़ी थी. राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है. ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है.’

राहुल गांधी ने इससे पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था, ‘काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा. मोदी सरकार, किसानों को जुमले देना बंद करें. बेईमानी-अत्याचार बंद करें. बातचीत का ढकोसला बंद करें. किसान-मज़दूर विरोधी तीनों काले क़ानून ख़त्म करें.’
नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. आज (शनिवार) उनके आंदोलन का 10वां दिन है. कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है. राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर कहा, ‘अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और झूठ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है. ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.’
इतना ही नहीं, राहुल ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए देश की जनता से पूछा था, ‘देश का किसान काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है. सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं- अन्नदाता किसान या PM के पूँजीपति मित्र?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *