नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों और कृषि सुधार संबंधी कानूनों को लेकर लगातार उस पर हमला करते आ रहे हैं. अब राहुल ने बजट को लेकर केन्द्र पर हमला बोलते हुए इसे ‘मित्र केन्द्रित’ बजट करार दिया. राहुल ने कहा कि इस बजट से किसानों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी. राहुल ने आज एक ट्वीट करते हुए कहा- मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट में किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी. तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!.
राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा, बोले- तीनों कृषि विरोधी कानूनों से कुचले जाने के बाद अन्नदाता पर एक और वार
