मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बहुत उत्तेजित है. हाल ही कर्नाटक में जबरदस्त जीत से हौसला सातवें आसमान पर है. इसलिए इन दिनों कही भी नजर आ जाते है. दिल्ली से एक ट्रक पर बैठ कर राहुल गांधी चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े. इस दौरान अंबाला में उतरकर उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की. उन्होंने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझना. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के बाद राहुल गांधी समेत कई नेता का कहना है कि अब वो टॉप गियर लगा दिया है. अब दिखाई भी देने लगा है. राहुल गांधी अब ट्रक की सवारी करते नजर आए. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने 136 दिन की इस यात्रा में 4000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की थी.
राहुल गांधी का कहना भी है कि कांग्रेस और वे गरीब, किसान, मजदूर आम जनता के नेता और कांग्रेस पार्टी है.